बढ़पुरा थाना क्षेत्र के रतनुपुरा गांव में शनिवार को बारिश के पानी के जलभराव को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी। इस विवाद में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए।
गांव निवासी सतीश चंद ने बताया कि उनके घर के सामने सड़क पर बारिश का पानी भर गया था। जब एक वाहन गुजरा तो पानी पड़ोसी के घर में चला गया। इस पर पड़ोसी ने गाली-गलौज करते हुए सतीश के परिवार के साथ मारपीट की।
घटना के दौरान सतीश का बेटा शिवम बचाने आया, लेकिन उसे भी चोटें आईं। इसके अलावा सतीश के भाई मुकेश, बड़े भाई रजनेश की पत्नी सावित्री, रजनेश के पुत्र नितुल और उनकी पुत्री कीर्ति को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक गणेश शंकर द्विवेदी ने बताया कि सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।