इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई के स्त्री रोग व प्रसूति विभाग के तत्वावधान में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम के दौरान, स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कल्पना ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के कारण और इसके उपचार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) है, जो महिलाओं में इस खतरनाक बीमारी का कारण बनता है।
डॉ. कल्पना ने छात्राओं को यह भी बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन महिलाओं का सुरक्षा कवच साबित हो सकती है। उन्होंने सभी छात्राओं को इस वैक्सीनेशन को लगवाने की सलाह दी, ताकि वे इस जानलेवा बीमारी से सुरक्षित रह सकें।
इस जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने भी भाग लिया और सर्वाइकल कैंसर के बारे में आवश्यक सवाल पूछे, जिससे उन्हें और अधिक जानकारी प्राप्त हुई। स्कूल प्रशासन ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसी जागरूकता गतिविधियों के आयोजन का समर्थन किया।