भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंँचे जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौजूद फरियादियों की समस्यायें सुनकर अधीनस्थों को जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण के लिए आदेशित किया।
माह के चौथे शनिवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी अवनीश राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पहुँचकर मौजूूद फरियादियों की विभिन्न समस्याओं के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों को जल्द से जल्द निस्तारण हेतु आदेशित किया। इस दौरान तहसीलदार राजकुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

