भरथना/बलरई। दिनांक 28 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने समाधान दिवस/थाना दिवस के अवसर पर थाना भरथना और बलरई का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनता को त्वरित और पारदर्शी न्याय प्रदान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और इसकी प्रगति की नियमित समीक्षा हो।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में पूरी संवेदनशीलता और ईमानदारी बरती जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस का कर्तव्य है कि वह किसी भी शिकायतकर्ता को न्याय से वंचित न होने दे। शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। जनता ने इस पहल की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान करेगा। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।