उदी, बढ़पुरा के सेंचुरी क्षेत्र में चंबल नदी में रहने वाले मगरमच्छ और घड़ियाल इन दिनों सर्दी के मौसम में धूप सेंकते हुए नजर आ रहे हैं। नदी का पानी ठंडा होने के कारण ये जलीय जीव दिन के समय में नदी के बीच बने रेत के टापू पर झुंड में बैठे दिखाई देते हैं। पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस साल चंबल नदी में मगरमच्छ और घड़ियाल की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।
सेंचुरी के रेंजर केके त्यागी ने बताया कि सर्दियों के मौसम में जब नदी का पानी ठंडा हो जाता है, तो मगरमच्छ और घड़ियाल धूप लेने के लिए रेत और टापुओं पर बाहर आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि चंबल नदी में मगरमच्छ और घड़ियाल की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो एक अच्छी खबर है।
आजकल चंबल नदी के पुल के नीचे भी मगरमच्छ और घड़ियाल का झुंड देखने को मिल रहा है। ये जीव धूप सेंकते हुए आराम करते हुए नजर आते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले इतने मगरमच्छ और घड़ियाल एक साथ नहीं दिखते थे। चंबल नदी में मगरमच्छ और घड़ियाल की संख्या में बढ़ोतरी से पर्यटकों के लिए यह एक आकर्षण का केंद्र बन गया है। कई पर्यटक इन जीवों को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं।