बढ़पुरा पारपट्टी। कई वर्षों से बंद पड़ी साधन सहकारी समिति उदी में इस वर्ष पहली बार यूरिया खाद का वितरण होने जा रहा है। यह कार्यक्रम शनिवार को समिति के अध्यक्ष वीरभान सिंह भदौरिया की देखरेख में आयोजित किया जाएगा।
समिति के सचिव नरेंद्र सिंह के अनुसार, उदी समिति में यूरिया खाद की उपलब्धता हो गई है। हालांकि, उदी समिति भवन की सफाई न होने के कारण खाद का वितरण अब कामेत समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के आवास, जो उदी पुलिस चौकी के समीप स्थित है, किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष वीरभान सिंह भदौरिया इस वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और किसानों को खाद उपलब्ध कराएंगे।
समिति के अध्यक्ष वीरभान सिंह भदौरिया ने इस पहल को किसानों के लिए एक बड़ी राहत बताया है, क्योंकि लंबे समय से खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। उनका कहना है कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समिति लगातार काम करती रहेगी।