जसवंतनगर। थाना जसवंतनगर के एसआई प्रशांत कुमार बुधवार रात अपने फोर्स के साथ नगर में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सिरसा नदी पुल से पहले एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध छुरा बरामद हुआ।
आरोपी युवक ने अपनी पहचान थाना क्षेत्र के गांव मलाजनी नगला हुलासी के महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ कल्लू जाटव के रूप में दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की ओर से आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी है, और आगे भी ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, और ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।