चकरनगर। बुधवार को कोला गांव में कृषि विभाग द्वारा आयोजित रजिस्ट्री शिविर में किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। शिविर में सर्वर ठीक से न चलने की वजह से रजिस्ट्री का काम बेहद धीमी गति से हुआ, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
किसान सुबह से ही रजिस्ट्री के लिए कैंप में पहुंच गए थे, लेकिन सर्वर के सुस्त चलने के कारण उनकी रजिस्ट्री प्रक्रिया में अत्यधिक देरी हुई। कई किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हो सका, और दिन भर इंतजार करने के बाद भी उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
किसानों का कहना है कि जब वे जन सेवा केंद्र पर भी रजिस्ट्री के लिए जाते हैं, तो वहां भी कभी सर्वर की समस्या, तो कभी साइट धीमी होने की समस्या सामने आती है, जिससे उनका रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हो पाता। किसानों ने अधिकारियों से इस समस्या का समाधान शीघ्रता से किए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में उन्हें और परेशानियों का सामना न करना पड़े।