जसवंतनगर। नगर के मोहल्ला लुघपुरा में सोमवार सुबह एक ईको कार की टक्कर से एक बच्चे के घायल होने का मामला सामने आया। हरीराम नामक व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी बेटे रितिक को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी। रास्ते में घर से थोड़ी दूरी पर स्थित एक स्कूल के पास ईको कार ने उनके बेटे को टक्कर मार दी।
परिजन तुरंत घायल रितिक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसका इलाज किया गया। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने कार चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लोग स्कूल के आसपास ट्रैफिक नियंत्रण और सावधानी बरतने की मांग कर रहे हैं।