(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। भरथना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर मय ट्राली के असंतुलित होकर पलट गया जिसमें ट्रैक्टर के टायर से दबकर ट्रैक्टर चालक अवनीश कुमार 22 वर्ष पुत्र गुरुदयाल ग्राम नगला विशुन थाना बलरई निवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही भरथना थाने के क्षेत्रीय उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मय फोर्स के घटना स्थल मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मुख्यालय भेजा है। उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक ट्रैक्टर चालक अवनीश कुमार किसी ठेकेदार के निर्देशन में कार्य करता था। रात्रि में उसका ट्रैक्टर असंतुलित होकर मय ट्राली के सड़क किनारे पलट गया जिसके नीचे दबकर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की जेब से मिले कागजों के आधार पर उसके परिजन बड़े भाई रवि 28, रविन्द्र 26, गोविंद 23, मां राजवती देवी आदि को सूचना दी गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।