जिलाधिकारी अवनीस कुमार राय ने आज मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम और अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव के साथ सैफई तहसील के ग्राम बिरौली वैदपुर में स्थित गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में पशुओं की देखभाल, साफ-सफाई, चारे और पानी की उपलब्धता की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौशाला में रखे गए पशुओं के पोषण और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए। गौशाला में साफ-सफाई बनाए रखने और सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कौशल किशोर सैफई, जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ), और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना और समाधान का आश्वासन दिया।
ग्रामवासियों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और गौशाला में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों पर संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि गौशालाओं का बेहतर संचालन प्रशासन की प्राथमिकता है और पशुओं की देखभाल में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।