जसवंतनगर। सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित यादव ने किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने गणित से संबंधित विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए, जैसे गत्ते से मापनी, इकाई-दहाई की समस्याओं को हल करने के मॉडल और संख्याओं को सीखने के लिए बनाए गए रोचक उपकरण। बच्चों के इन मॉडलों को अभिभावकों ने खूब सराहा और उनकी सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान एक गणित क्विज भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को कैलकुलेटर से तेज गणनाएं करने के तरीके बताए गए और उनकी गणितीय क्षमता की परीक्षा ली गई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक इस क्विज में भाग लिया और अपनी गणितीय क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
इस आयोजन से बच्चों को गणित के प्रति रुचि बढ़ाने और उनके ज्ञान को और सशक्त बनाने का एक शानदार अवसर मिला। विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने कार्यक्रम की सफलता की सराहना की।