चकरनगर। ब्लॉक में आयोजित 10 दिवसीय धम्म संदेश यात्रा के सातवें दिन रविवार को बौद्ध भिक्षुओं ने रानीपुरा, चंद्रहसपुरा और हनुमतपुरा समेत 60 से अधिक गांवों का भ्रमण कर भगवान बुद्ध के विचारों और बौद्ध धर्म का प्रचार किया।
यात्रा का शुभारंभ रानीपुरा गांव में आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया। भंते डॉ. हरेंद्र कुमार दोहरे ने कहा, “बौद्ध धर्म जातिवाद, छुआछूत और असमानता को समाप्त करने का मार्ग प्रशस्त करता है।”
इस यात्रा में भंते धम्मविजय, भंते सत्यशील और महाराष्ट्र से आईं भिक्षुणी सुमित्रा भी शामिल हुईं। यात्रा का उद्देश्य भगवान बुद्ध के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और सामाजिक समरसता का संदेश देना है।
यात्रा में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बौद्ध धर्म के सिद्धांतों को समझने की प्रेरणा ली। आयोजकों ने बताया कि यात्रा के अगले दिनों में भी आसपास के कई गांवों का भ्रमण किया जाएगा।