भरथना के आजाद रोड निवासी बार एसोसिएशन भरथना के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद्र यादव के पुत्र ब्रजेश चंद्र (50) का शनिवार रात उनके निज निवास पर निधन हो गया। ब्रजेश चंद्र कैंसर रोग से ग्रस्त थे और दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके भाई राजेश यादव ने बताया कि लंबे समय से बीमारी के कारण उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
उनके निधन पर बार एसोसिएशन भरथना के अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव, सुभाष चंद्र यादव, सत्य प्रकाश राजा, सुरेश यादव, महावीर सिंह, सुदामा लाल, सुबोध यादव और राघवेंद्र कुमार श्रीवास्तव समेत कई अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया। इस दुखद घटना से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है। सभी ने परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की।

