भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ लोकसभा कार्यवाही के दौरान संसद भवन में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी से आक्रोशित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रूपेश कठेरिया के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव को सौंपते हुए सपा पदाधिकारियों व नेताओं ने माँग की है कि देश के गृहमंत्री द्वारा संविधान निर्माता के प्रति की गई अमर्यादित टिप्पणी से देश की जनता की भावनायें आहत हुई हैं, संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर ने जो संविधान बनाया था, वह देश की खुशहाली और विकास के लिए था, जो देश की जनता की आवाज थी। ऐसी स्थिति में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी क्षमा योग्य नहीं है। उन्हें तत्काल जनता से मांफी मांगनी चाहिये और सपाईयों ने माँग की है कि अमित शाह को तत्काल गृहमंत्री पद से हटाया जाये।
इससे पहले सपाईयों ने शुक्रवार की सुबह कस्बा के मुहल्ला पुराना भरथना स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर एकत्रित होकर गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता के प्रति अमर्यादित शब्दों की निन्दा करते हुए अपना विरोध प्रकट किया। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व चैयरमैन हाकिम सिंह, पुष्पेन्द्र यादव रिंकू, विजयेन्द्र तिमोरी, राजीव तिवारी, प्रताव वर्मा, लल्ला सिंह कठेरिया, के0क0े यादव, शिवा यादव, पम्मी यादव, अर्जुन सिंह, राजू शुक्ला, अभिषेक यादव शिवम, नीरज यादव सहित कई सपाईयों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

