Saturday, July 5, 2025

सीएचसी में 11 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत, स्ट्रेचर न मिलने का मामला शासन तक पहुंचा

Share This

महेवा। सीएचसी में 11 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान हुई मौत और स्ट्रेचर न मिलने का मामला अब शासन तक पहुंच गया है। पूरे मामले की शिकायत उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से की गई है, जिसके बाद सीएमओ ने एक टीम गठित करके जांच शुरू करा दी है।

गांव मेंहदीपुर के रहने वाले हरवीरेंद्र पाल के 11 वर्षीय बेटे मयंक को बुधवार को बिजली के करेंट लग गया था। गांव वालों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी लाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. राघव गुप्ता ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन काफी देर तक प्रांगण में जमीन पर ही शव रखे बैठे रहे।

जब मृतक परिवार के युवक ने पुलिस को तहरीर लिखने के लिए डॉ. से कागज मांगा, तो कागज नहीं दिया गया और परिजनों से अभद्रता भी की गई। आरोप लगाया गया कि एंबुलेंस न मिलने पर शव को बाइक पर ही ले जाना पड़ा। जब बकेवर थाना प्रभारी को घटना की जानकारी मिली, तो वह मृत बालक के घर पहुंचे और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की तथा मदद का भरोसा दिया।

सीएमओ डॉ. गीताराम ने बताया कि इस प्रकरण में डॉक्टर की अभद्रता और अन्य लापरवाही की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है, जो जांच कर रिपोर्ट देगी। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की शिकायत उपमुख्यमंत्री को भी भेजी गई है, ताकि उचित कदम उठाए जा सकें। इस घटना से गांव में शोक की लहर है और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स