बुधवार अपराह्न तीन बजे जसवंतनगर आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र में धर्म कांटा के निकट एक तेज रफ्तार कंटेनर ने साइकिल सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। 66 वर्षीय जौहरी सिंह चौहान अपने 42 वर्षीय बेटे विजयपाल सिंह चौहान की तबीयत खराब होने के कारण नगर के एक निजी अस्पताल से दवा दिलाकर घर जा रहे थे। आगरा की ओर जा रहे मार्ग पर इटावा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने साइकिल को टक्कर मार दी।
इस टक्कर में विजयपाल सिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता जौहरी सिंह चौहान घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह और नगर इंचार्ज राजकुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घायल पिता को सीएचसी पहुंचाया और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी की आवश्यकता को उजागर किया है। प्रशासन से अपील की गई है कि इस क्षेत्र में वाहनों की गति पर नियंत्रण रखा जाए।