इटावा: बेसिक शिक्षा विभाग में एक और कार्रवाई सामने आई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार द्वारा कंपोजिट विद्यालय बोराइन विकासखंड सैफई में कार्यरत सहायक अध्यापक नितिन दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। नितिन दुबे के खिलाफ कई दिनों से अनुपस्थित रहने और अन्य गंभीर आरोपों की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
निलंबित शिक्षक नितिन दुबे पर किस तरह के आरोप लगे हैं, इस बारे में अभी तक अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, उनके खिलाफ अनुपस्थिति के अलावा अन्य गंभीर आरोप भी लगाए गए थे।बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनहीनता और अन्य गलत कार्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। इस मामले में भी विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है।