बकेवर। महेवा ब्लाक के परिषदीय स्कूलों में खड़ी जर्जर इमारतों के मलबे की नीलामी की दो बार तारीख घोषित की गई थी, लेकिन दोनों बार कोई भी बोली लगाने के लिए नहीं आया। दोनों बार, अधिकारी बोली लगाने वालों के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन दोनों बार नीलामी में कोई भागीदारी नहीं दिखी।
अब तीसरी बार 18 और 19 दिसंबर को नीलामी कराने की तारीख तय की गई है। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बार इच्छुक बोलीदाता आएंगे और नीलामी सफल होगी।
महेवा ब्लाक के परिषदीय स्कूलों में खड़ी जर्जर इमारतें छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए खतरा बनी हुई हैं, इसलिए मलबे की नीलामी और हटाने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करना आवश्यक है।
प्रशासन नीलामी को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है और उम्मीद कर रहा है कि तीसरी बार की नीलामी सफल होगी। आने वाले दिनों में देखने वाली बात होगी कि प्रशासन का यह प्रयास कितना सफल होता है और जर्जर इमारतों का मलबा नीलामी के माध्यम से हटाया जा सकता है या नहीं।