नगला अजाब की 14 वर्षीय संगम यादव, जो सैफई स्थित सुघर सिंह मेमोरियल शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में कक्षा 10 की छात्रा है, को एक ट्रेन हादसे में अपने दोनों पैर गंवाने पड़े। इस हृदय विदारक हादसे के बाद कॉलेज ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार राजपूत और शिक्षकों ने छात्राओं के सहयोग से संगम को 21 हजार रुपये की धनराशि भेंट की। यह सहायता राशि संगम के इलाज और उसकी जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से प्रदान की गई है।
संगम के साथ यह हादसा 29 जुलाई 2024 को हुआ था। हादसे के बाद से ही संगम और उसका परिवार इस कठिनाई का सामना कर रहे हैं।प्रधानाचार्य राजेश कुमार राजपूत ने कहा कि इस मुश्किल समय में संगम की मदद करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्राओं को भी संगम की मदद के लिए प्रेरित किया।
इस प्रकार, संगम यादव के जीवन में आए इस संकट के समय में कॉलेज और समाज ने मिलकर उसकी मदद की है, जिससे यह साबित होता है कि मानवता की सेवा और सहयोग के माध्यम से हम एक-दूसरे का सहारा बन सकते हैं।