भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने हरियाणा स्कूल ओलंपिक्स 2025 में अपनी प्रतिभा का रोमांचक प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विगत 13 व 14 दिसंबर को आयोजित उक्त एथलेटिक्स प्रतियोगिता में संस्था के छात्रों ने 6 गोल्ड, 5 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज सहित कुल 13 मेडल जीते।

प्रतियोगिता में आर्यन ने 400 मीटर में गोल्ड और 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीता व लवकुश ने 200 और 400 मीटर दोनों में सिल्वर मेडल, जबकि शैलेन्द्र ने 400 मीटर और लम्बी कूद में गोल्ड मेडल जीता। आशु ने 400 मीटर दौउ और लंबी कूद में ब्रॉन्ज मेडल, वहीं ऋषभ ने 800 मीटर में सिल्वर और लंबी कूद में गोल्ड मेडल हासिल किया। साथ ही आदित्य ने 800 मीटर में गोल्ड व लम्बी कूद में सिल्वर मेडल जीतकर नाम रोशन किया। वहीं 9वीं कक्षा के ऋषभ ने शॉटपुट में गोल्ड मेडल जीता। प्रतियोगिता से लौटने पर छात्रों का फूल-मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया गया। संस्था निदेशक अंकित यादव, सचिव सार्थक यादव छोटू व प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह ने मेधावियों सहित पीटीआई पवन यादव, अश्वनी यादव का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

