(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। विद्युत विभाग की एक मुश्त समाधान योजना ओटीएस के अंतर्गत 714 कनेक्शन धारकों ने पंजीकरण कराया तथा 100 फीसदी अधिभार में छूट प्राप्त करते हुए 4.83 लाख रुपए का विद्युत बिल जमा किया। 275 विद्युत बिल बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए।
उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर से शुरू हुई ओटीएस योजना के अंतर्गत 2 दिन के अंदर ही 714 विद्युत बिल बकाएदारों ने पंजीकरण कराया और अधिभार में छूट प्राप्त करते हुए बिल जमा किए हैं। बाकी विद्युत बिल बकायेदारों को भी जागरूक करने हेतु क्षेत्र के चक सलेमपुर, अंडावली, कोकावली, कैलोखर, ककरई, मलाजनी आदि करीब डेढ़ दर्शन गांवों में विभागीय अवर अभियंता व कर्मचारियों के माध्यम से कैंप लगाए गए। उन्होंने ओटीएस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
इन सब कार्यवाहियों में अवर अभियंता कौशल पांडेय, प्रमोद कुमार, उमेश राजन, टीजीटू राजकुमार, राकेश कुमार के अलावा तमाम लाइनमैन सहयोगी रहे।
विद्युत विभाग की एक मुश्त समाधान योजना ओटीएस के अंतर्गत 714 कनेक्शन धारकों से 4.83लाख बसूला

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।