सैफई: वैदपुरा थाना क्षेत्र के अधियापुरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में 35 वर्षीय योगेश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार शाम योगेश का शव घर के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला।
पुलिस के मुताबिक, योगेश को शराब पीने की लत थी और अक्सर वह अपनी पत्नी रिकी देवी से मारपीट करता था। रविवार को भी वह शराब पीकर घर आया था और पत्नी ने उसे डांटा था। इसी बात से क्षुब्ध होकर योगेश ने यह कदम उठा लिया।
थाना प्रभारी विपिन मलिक ने बताया कि योगेश शराब पीने का आदी था और परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।