सैफई क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति और उसके पुत्र को अज्ञात बदमाशों ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित सुधर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की रात 11:48 बजे उन्हें तीन अज्ञात लोगों ने फोन करके गाली-गलौज की और गोली मारकर और बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी। धमकी के दौरान उन्होंने उनके बेटे को भी निशाना बनाने की बात कही।
सुधर सिंह ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह कई दिनों से उनकी रेकी कर रहे हैं। पुलिस ने धमकी देने वाले नंबर पर कॉल की लेकिन फोन नहीं उठा। पीड़ित ने एसएसपी से भी इस मामले की शिकायत की है। फिलहाल, पीजीआई चौकी इंचार्ज मोहनवीर इस मामले की जांच कर रहे हैं। थाना सैफई पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।