थाना क्षेत्र के गांव रमायन में रहने वाले अंशु के खिलाफ युवती से छेड़खानी और अश्लील हरकतों के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, आरोपी आए दिन युवती के घर के बाहर खड़ा होकर अश्लील बातें करता था और स्कूल जाते समय रास्ते में उसे परेशान करता था।
इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती की तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड कर उसे वायरल कर दिया, जिससे उसकी बदनामी हुई। परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट, और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अंशु की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।

