जसवंतनगर। नगर की सड़कों पर ठंड से ठिठुरते गरीब और बेघर लोगों को जब बड़ी राहत मिली, तो इसका श्रेय एसडीएम कुमार सत्यम जीत को जाता है। एसडीएम की अगुवाई में तहसील स्तर की टीम ने देर रात नगर के विभिन्न स्थानों पर कंबल वितरण अभियान चलाया और करीब एक दर्जन कंबल जरूरतमंदों को वितरित किए।
एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने बताया कि शासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए गरीबों को कंबल उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने खुद रात में कंबल वितरण कार्यक्रम की अगुवाई की और जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाए। इसके अलावा, उन्होंने इस अभियान में अपनी टीम को भी शामिल किया, जिन्होंने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर गरीबों को राहत प्रदान की।
एसडीएम ने इस अवसर पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा संचालित दो रैन बसेरों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने रैन बसेरों में ठंड से बचाव के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया और वहां रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन की जिम्मेदारी है कि शहरी क्षेत्र में अलाव जलवाए जाएं और रैन बसेरे संचालित किए जाएं, ताकि ठंड में किसी को भी परेशानी न हो।
एसडीएम ने नगर पालिका प्रशासन की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि रैन बसेरे और अलाव की व्यवस्था से गरीबों और जरूरतमंदों को राहत मिल रही है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से रैन बसेरों में रहने वालों के लिए और बेहतर इंतजाम करने का आग्रह किया, ताकि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति परेशान न हो।