जसवंतनगर के नगला रामसुंदर गांव में सीआईएसएफ के एसआई रहीश पाल का गुरुवार को बीमारी के चलते निधन हो गया। शुक्रवार को उनके पार्थिव शरीर को गांव लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
दिल्ली से आई सीआईएसएफ की कंपनी के जवानों ने अंतिम विदाई के दौरान अंतिम सलामी दी और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए।
55 वर्षीय रहीश पाल पिछले कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा था, जहां गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।
मृतक के भतीजे योगेंद्र पाल ने बताया कि रहीश पाल 36 साल पहले सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। अपनी मेहनत और समर्पण से उन्होंने प्रोन्नति पाकर एसआई का पद प्राप्त किया। वे पिछले कुछ समय से बी-3 वाहिनी में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, दिल्ली पर तैनात थे।
गांव वालों के अनुसार रहीश पाल का स्वभाव बेहद मिलनसार था, और वे सभी के प्रिय थे। उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरा गांव शोक में डूब गया है।गांव में आयोजित अंत्येष्टि में भारी संख्या में ग्रामीण, सीआईएसएफ के जवान और परिजन शामिल हुए। राजकीय सम्मान के साथ उनकी विदाई दी गई। उपस्थित लोगों ने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।