Sunday, July 6, 2025

राजकीय हाई स्कूल हरचंदपुर में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन

Share This

राजकीय हाई स्कूल हरचंदपुर में शुक्रवार को कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी सैफई ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने छात्रों को करियर निर्माण के विभिन्न आयामों पर मार्गदर्शन देते हुए उन्हें अपने लक्ष्य की ओर दृढ़ता से बढ़ने की प्रेरणा दी।

आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के प्रवक्ता डा. भगत सिंह ने चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने के लिए विभिन्न कोर्स और उनके अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को इस क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में जागरूक किया। डॉ. मुकेश यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, ने छात्रों को “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” का संदेश देते हुए उन्हें जीवन में सफलता के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।

राजकीय इंटर कॉलेज इटावा के प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन करने के टिप्स दिए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं हरचंदपुर के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह यादव ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी ने भी छात्रों को अपने करियर के प्रति जागरूक होने की सलाह दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य बबीता यादव और सैफई की प्रधानाचार्य रूबी यादव ने करियर निर्माण में छात्रों की रुचि और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सर्वेश यादव ने किया और सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्रों और अभिभावकों ने इस आयोजन को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने करियर के लिए सही दिशा और प्रेरणा मिली है। इस अवसर पर अभिषेक बाजपेई, पूर्णिमा सिंह, सूरज कुमार, सुधांशु और रोहित यादव ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स