बसरेहर: क्षेत्र के एक युवक द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने और उसके आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि आरोपी युवक चोबिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।
पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी युवक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार उनकी बेटी का यौन शोषण कर रहा है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने लोक लाज का भय दिखाकर तहरीर बदलकर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर ली थी। पीड़िता की मां ने 7 दिसंबर को एसएसपी से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
यह मामला समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। पीड़िता के साथ हुई इस घटना ने लोगों में रोष पैदा किया है। लोग पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।