सैफई: क्षेत्र के नगला हिम्मत गांव निवासी रामलड़ेते ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पांच बीघा खेत में गेहूं की फसल तैयार हो रही थी। कुछ लोगों ने पहले भी इस खेत पर कब्जा करने का प्रयास किया था और इस मामले में कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।
सोमवार को जब रामलड़ेते काम से शहर गए थे, तभी उनके गांव के तीन लोगों ने अपने दस साथियों के साथ मिलकर उनके खेत में आकर ट्रैक्टर से गेहूं की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। जब उनकी पत्नी सीमा खेत पर पहुंची तो आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की और ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने इस मामले का संज्ञान लिया है और उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।