चकरनगर:- मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र बच्चे को लाभान्वित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देश पर पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने कहा कि मार्च 2020 से अब तक पिता की मृत्यु होने पर सरकार बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
वहीं अनाथ बच्चों को ₹4 हजार प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। कोई भी पात्र बच्चा योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अनाथ बच्चों, दिव्यांग व कुष्ठ रोग पीड़ित, परित्यक्त व मिसिंग चाइल्ड के आंकड़े एकत्रित करने तथा उन्हें लाभान्वित कराने हेतु ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित करने व आवेदन कराने हेतु निर्देशित किया तथा बैठक हेतु बैनर प्रदान किए।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने बाल विवाह के मामलों में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर शीघ्र सूचना देने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि मिशन वात्सल्य का मकसद पूर्ण होना चाहिए। महिला बाल कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी भी घर-घर तक पहुंचनी चाहिए। नि:संतान दंपत्ति दत्तक ग्रहण के लिए CARA कारा वेबसाइट पर आवेदन सकते हैं।
बैठक में एडीओ पंचायत जमुना दास, एडीओ आईएसबी यशपाल सिंह, सीडीपीओ मनीष चौरसिया, डॉ महेश पाल सिंह, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर दुर्गावती, शिक्षा विभाग से एआरपी मनोज कुमार, प्रोबेशन कार्यालय से आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा, चाइल्ड हेल्पलाइन केस वर्कर मोहित मिश्रा के अलावा सोहेल आदि मौजूद रहे।