सैफई। मटियार गांव निवासी रामनरेश के 35 वर्षीय बेटे राजीव कुमार का 2006 में पीएसी में भर्ती हुआ था। वह वर्तमान में सीतापुर पीएसी बटालियन टू में तैनात थे। मार्च 2023 में उनकी तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद अस्पताल में जांच करवाने पर पता चला कि उन्हें गले का कैंसर है। नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, और 20 दिन पहले ही वह अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौटे थे।
शनिवार सुबह उनकी तबियत अचानक से फिर बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें सैफई के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। राजीव कुमार की असामयिक मृत्यु से उनके परिवार में शोक की लहर है। उनकी सेवा और समर्पण को याद करते हुए, पीएसी में तैनात उनके साथी जवानों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।