भरथना। थाना क्षेत्र के गांव नगला सुर्खियन में बीते 14 नवंबर को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के निवासी कुलदीप कुमार ने अज्ञात ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि खेत में ट्रैक्टर चलाने के दौरान ड्राइवर ने लापरवाही बरती, जिसके परिणामस्वरूप रोटावेटर हल पिता कोमल सिंह के पैर पर चढ़ गया। इस हादसे में कोमल सिंह का पैर कट गया।
हादसे के तुरंत बाद परिजन उन्हें पास के अस्पताल लेकर गए, जहां उनका इलाज किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

