कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में चोरों ने शुक्रवार की रात धावा बोल दिया। चोरों ने मंडी परिसर में पीछे की ओर स्थित प्लेटफार्म संख्या चार पर लकड़ी के टट्टर की 19 दुकानों के ताले तोड़े और गोलकों से नकदी चुरा ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने आढ़ती नरेंद्र कुमार की दुकान से ढाई हजार रुपये, यदुनंदन के दो हजार रुपये, व्रजराज सिंह के दो हजार, सीटू के चार हजार, अरविंद के 900 रुपये के अलावा रवि, संतोष, राम नरेश, चरण सिंह, संतोष कुमार, सुखवीर सिंह, अरविंद कुमार, सतेंद्र कुमार, राजकमल, देवेंद्र सिंह, सुरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार, राम रतन, भगीरथ पाल की दुकानों में रखी गौलकों से नकदी चोरी कर ली। इस घटना से मंडी परिसर में हड़कंप मच गया। गुस्साए आढ़तियों ने मंडी परिसर में जमकर हंगामा किया और पुलिस से चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देंगे। इस घटना के बाद मंडी प्रशासन ने मंडी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्णय लिया है। मंडी प्रशासन ने सभी आढ़तियों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और अपनी दुकानों को सुरक्षित रखें।

