भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- उ0प्र0 हिन्दी प्रेरणा संस्थान भरथना के तत्वाधान में आगामी 8 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी संस्था के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अशोक यादव ने देते हुए बताया कि संस्थान के तत्वाधान में 35वाँ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 8 दिसम्बर दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से अवध गार्डन में किया जायेगा। जिसमें वीर, श्रृंगार व हास्य के कवियों कुँवर जावेद, चन्दन राय, राधेश्याम भारती, भूमिका जैन, अखिलेश द्विवेदी, साबिर इटावी, प्रदीप पंचम आदि काव्यपाठ करेगें। साथ ही विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने नगर व क्षेत्र के समस्त साहित्यप्रेमियों से उक्त आयोजन में सहभागिता करने की अपील की है।

