भरथना- चंडीगढ़ की आईटीबीपी में तैनात सेना के 58 वर्षीय जवान जयप्रकाश नारायण पुत्र स्व० दर्शन सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह 10 बजे चंडीगढ से इटावा उनके गांव घर नगरिया यादवान पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शहीद के पार्थिव शरीर के साथ पहुंची आईटीबीपी बटालियन 50 पंचकूला हरियाणा के जवानो ने शहीद के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में लपेटकर रखा और पुष्पचक्र भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद जवान के पार्थिव शरीर को लेकर उनके पैतृक गांव नगरिया यादवान पहुंचे आईटीबीपी में तैनात सेना के सी0ओ0 नागेश्वर दत्त ने बताया कि इटावा के ताखा ब्लॉक क्षेत्र ग्राम नगरिया यादवान निवासी 58 वर्षीय जयप्रकाश नारायण पुत्र स्व० दर्शन सिंह चंडीगढ़ में आईटीबीपी में हबलदार के पद पर तैनात थे, उन्हें बीते 10-12 दिन पहले ब्रेन हेमरेज के दौरान तुरन्त चंडीगढ़ के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहांँ हबलदार जयप्रकाश यादव का परिजनों की मौजूदगी में इलाज चल रहा था। कई दिनों से बीमारी से लडने के बाद हवलदार जयप्रकाश यादव ने गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे अंतिम सांस ली।

