सैफई मेडिकल कॉलेज में गुरुवार शाम एक गर्भवती महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई। महिला की मौत के करीब एक घंटे बाद भी शव बाहर निकालने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिल सका, जिससे परिजनों में नाराजगी व्याप्त हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बाद में परिजनों ने शव लेकर अपने गांव लौटने का निर्णय लिया।
गांव नगला अनिया निवासी सोनू कुमार की पत्नी खुशबू को प्रसव के लिए मंगलवार शाम मेडिकल कॉलेज के गायनी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था। बुधवार रात ऑपरेशन से खुशबू ने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन गुरुवार सुबह अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद डॉ. और स्टाफ ने उन्हें प्रानी ओपीडी के तीसरी मंजिल स्थित आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार शाम को महिला की मौत हो गई।
इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। बाद में शव को बिना स्ट्रेचर के ले जाने पर परिजनों ने तीव्र विरोध किया और अंततः शव को लेकर वे अपने गांव लौट गए।