भरथना- कस्बा के विधूना रोड स्थित श्रीनाथ मैरिज होम में हेल्पिंग यूथ फाउंडेशन द्वारा संचालित वृद्धाश्रम से विगत 1 दिसम्बर को एक वृद्ध मो० शेख पुत्र इद्दू खान लापता हो गये। थे। अचानक वृद्ध के गुमशुदा होने की जानकारी होते ही वृद्धाश्रम कर्मियों में बुरी तरह हड़कम्प मच गया और आनन-फानन में कर्मी वृद्ध की खोजबीन में जुट गए। देर शाम तक वृद्ध का कोई सुराग नहीं लगने पर कर्मियों ने स्थानीय कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही की गुहार लगाई।
इस बीच थाना इकदिल अंतर्गत ग्राम गुड़ा के सामने रविवार/सोमवार की मध्य रात्रि अज्ञात वाहन की पीछे से टक्कर लगने से लगभग 65 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इकदिल पुलिस ने मृतक अज्ञात व्यक्ति गम्भीर घायल समझकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस ने 72 घंटे के लिए मृतक के शव को शिनाख्त के लिए सुरक्षित रख दिया। उधर वृद्धाश्रम से गुमशुदा हुए मो० शेख का कहीं सुराग नहीं लगने से वृद्धाश्रम कर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ था। वृद्धाश्रम की प्रबन्धक रीतू यादव ने बताया कि बीती 1 दिसम्बर को उनके आश्रम से एक वृद्ध मो० शेख कर्मचारियों को चकमा देकर अचानक मैन गेट से बाहर निकल कर गुमशुदा हो गये। जिनकी तलाश के लिए आश्रम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। घटना के तीन दिन बाद इकदिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिन सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हुये अज्ञात अधेड़ का हुलिया, कपड़े, सब कुछ हुबहू वृद्धाश्रम से गुमशुदा मो० शेख से मिलता देख पुलिस के प्रयास से प्रबन्धक ने मोर्चरी पहुंचकर मृतक के शव की गुमशुदा मो० शेख के रूप में शिनाख्त की है।

