साम्हों। थाना भरचना क्षेत्र के गांव कुंअरा में बीएसएफ जवान के घर से बदमाशों ने ताले तोड़कर पांच लाख रुपये की नगदी और गहनों की चोरी कर ली। इस घटना के समय बीएसएफ जवान की पत्नी कानपुर के स्वरूप नगर थाने में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात थी और उनके माता-पिता कानपुर में अपनी पुत्रवधू के पास गए हुए थे।
गांव कुंअरा निवासी प्रमोद दुबे का बेटा अंकुर दुबे बीएसएफ में जवान है, जिनकी पोस्टिंग इस समय त्रिपुरा में है। अंकुर की पत्नी रंजना दुबे कानपुर के स्वरूप नगर थाने में पुलिस विभाग में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार को प्रमोद दुबे और उनकी पत्नी अनुराधा अपने बेटे की पत्नी रंजना के पास कानपुर गए थे। जाते समय उन्होंने घर के सभी कमरों और मुख्य गेट को ताले लगाकर बंद किया था।
बुधवार को जब वे वापस लौटे, तो घर का मुख्य गेट खुला हुआ था और गेट की कंडी अंदर से बंद थी। यह देखकर उन्हें कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ। वे अपने पड़ोसी की छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और देखा कि कमरों और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, और अलमारी का सामान चारों ओर बिखरा हुआ था।
रंजना ने बताया कि अलमारी में छह हजार रुपये नगद, सोने की जंजीर, एक जोड़ी सोने के टाप्स, पायल, कोमती एलईडी और पुराने पीतल के बर्तन रखे थे, जिन्हें बदमाशों ने चुरा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि घर पांच दिनों तक सूना रहा, इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि चोरी की घटना किस दिन हुई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही बदमाशों के बारे में सुराग मिल जाएगा। पुलिस का कहना है कि घटना का खुलासा जल्द ही होगा और आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

