भरथना नगर के तिलक रोड रेलवे फाटक और मुख्य चौराहे से गुजरने वाले लोग अब तय वक्त पर पहुंचने के वादों से बचें, क्योंकि यहां अक्सर जाम लगने के कारण समय पर पहुंचने में परेशानी होती है। जाम में फंसने से न केवल आपका वक्त बर्बाद होता है, बल्कि दूसरों की प्रतीक्षा में भी बेचैनी बढ़ती है और उनके समय का भी अपव्यय होता है। इन दोनों स्थानों पर जाम लगना अब एक स्थायी समस्या बन गई है।
नगर के मुख्य मार्ग से तिलक रोड की ओर जाने वाला मार्ग रेलवे फाटक तक सिंगल और सकरा है। इस मार्ग पर दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग का रेलवे फाटक होने के कारण ट्रेनों का आवागमन काफी अधिक रहता है। फाटक के बार-बार बंद होने के कारण छोटे-बड़े वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं। फाटक कम समय के लिए खुलता है, जिससे वाहनों के मालिकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है।
तिलक रोड मुख्य मार्ग को जोड़ता है, जो फाटक होते हुए मोतीगंज, राजागंज और प्लाक कार्यालय की ओर जाता है। इस कारण इस सिंगल मार्ग पर वाहनों का आवागमन बहुत अधिक रहता है। फाटक बंद होने के कारण घंटों तक वाहन स्वामियों को रास्ता खुलने का इंतजार करना पड़ता है।

