भरथना। ग्राम पंचायत कंधेशी पचार स्थित निराश्रित गोशाला आश्रय स्थल में करीब पांच दर्जन से अधिक गोवंशी मौजूद हैं। हालांकि चारे-पानी की व्यवस्था तो है, लेकिन सर्दी से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था नहीं होने के कारण गोवंशी रात भर ठिठुरने को मजबूर हैं।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश ने बताया कि एक-दो दिन में गोशाला में तिरपाल लगवा दिए जाएंगे। कस्बे के मुहल्ला गिहार नगर में 70 गोवंशी मिले हैं, जहां सर्दी से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की जा रही है। गोशाला प्रभारी पंकज दुबे ने भी जल्द तिरपाल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
नगर और देहात क्षेत्र में गोशालाएं संचालित होने के बावजूद आवारा पशु सुबह-शाम सड़कों पर घूमते नजर आते हैं। किसानों का कहना है कि रात्रि में आवारा जानवर एकजुट होकर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। इस कारण उन्हें सारी रात जागकर फसल की रखवाली करनी पड़ती है। क्षेत्र के किसानों और गोशाला संचालकों ने प्रशासन से जल्द गोशालाओं में उचित व्यवस्था करने और आवारा पशुओं की समस्या का समाधान निकालने की मांग की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सर्दी से बचाव के लिए सभी गोशालाओं में आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे।

