बसरेहर। क्षेत्र के रिटौली गांव में मंगलवार सुबह रजवाह की सफाई के दौरान निकली सिल्ट को ट्रैक्टर से भरकर आरआर सी सेंटर में डाला जा रहा था। इस कार्य की शिकायत मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को पकड़ लिया और खनन विभाग को सूचना दे दी।
खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को पकड़कर थाने ले गई, जहां उसे सीज कर दिया गया। इस मामले में ग्राम प्रधान धारा सिंह ने बताया कि सफाई के दौरान रजवाह से निकली मिट्टी को खेत के किनारे रखा गया था, जिससे किसानों को खेत में आने जाने में परेशानी हो रही थी। किसानों की शिकायत के बाद मिट्टी के ढेर को सही किया जा रहा था।
ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि यह कार्य किसानों की सुविधा के लिए किया जा रहा था, लेकिन चेकिंग के दौरान इसे अवैध तरीके से ट्रैक्टर द्वारा निकाला जा रहा था, जिसकी वजह से कार्रवाई की गई।