ताखा। सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी पूर्वक करके आप खुद और अपने परिवार को साइबर अपराध से बचा सकते हैं, यह संदेश सोमवार को अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित पुलिस की पाठशाला में सीओ भरथना अतुल प्रधान ने दिया। यह कार्यक्रम खरगपुर सरैया स्थित इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया था।
सीओ अतुल प्रधान ने छात्रों से कहा कि सबसे पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, क्योंकि बिना मेहनत के शिक्षा में कोई और रास्ता नहीं होता। उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि विद्यालय में अपने गुरु का सम्मान करें, क्योंकि हमारे जीवन में गुरु से बड़ा कोई नहीं होता। इसके साथ ही उन्होंने मोबाइल फोन को एक बड़ी बीमारी बताते हुए छात्रों को इससे दूर रहने की सलाह दी।
सीओ ने छात्रों को यह भी बताया कि समाज में बड़ों पर उनकी संगत का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है, इसलिए इन्कार करने की आदत डालें और अच्छी संगत में रहें। सड़क सुरक्षा के महत्व पर भी चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छुट्टी के बाद कभी भी सड़क पर समूह में न चलें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बच्चों को अपने पिता से कहें कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनें, क्योंकि दुर्घटनाओं में सिर में चोट लगने से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं।