निवाड़ी कला। ब्लॉक महेवा सभागार में बीडीओ यदुवीर सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सचिवों और पंचायत सहायकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गांवों में विकास कार्यों की गति बढ़ाने, जरूरतमंदों की सूची तैयार करने और मनरेगा के तहत कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए।
बैठक में बीडीओ ने ग्राम सचिवों को दिव्यांग लोगों की पेंशन जल्दी निवारण करने के निर्देश दिए और कहा कि आधार शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। जिनके आधार सीडिंग या बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में धनराशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है, उनके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। बीडीओ ने गोशालाओं में सर्दी से बचाव के लिए शेड और त्रिपाल की व्यवस्था को प्राथमिकता में करने की बात कही।
इसके साथ ही, बीडीओ ने गोशालाओं में सूख चुके या नष्ट हुए पौधों की जगह नए पौधे लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिव और पंचायत सहायक अपने-अपने क्षेत्रों में इस कार्य को शीघ्र पूरा करें।
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों को आवास स्वीकृत हुए हैं और जिनके खातों में धनराशि भेजी जा चुकी है, उनके आवासों का निर्माण जल्द पूरा किया जाए।
बैठक में बीडीओ ने साफ तौर पर यह निर्देश दिए कि जो पंचायत सहायक बैठक में अनुपस्थित रहे, उनका मानदेय काटा जाएगा।