उदी। बड़पुरा थाना क्षेत्र के उदी चंबल पुल पर स्थित पुलिस पिकेट पर बोती रात जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान मध्यप्रदेश की ओर से आ रहे गिट्टी और मौरम से भरे वाहनों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान, गिट्टी से भरे पांच डंपर बिना रायल्टी और आईएसटीपी फार्म के मिले। इन वाहनों पर ओवरलोडिंग और दस्तावेजों की कमी पाई गई। इसके बाद खनन विभाग के अधिकारियों ने सभी डंपरों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। इन पांच डंपरों पर तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी, ताकि खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जा सके और अवैध खनन की रोकथाम हो सके।