उदी। बेसिक शिक्षक और ग्राम प्रधानों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम विकासखंड बढ़पुरा उदी के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने शिक्षकों को विद्यालयों में बच्चों को निपुण बनाने की अपील की, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में सहायक बन सकें। सदर विधायक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए हमें बच्चों को निपुण बनाने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान में भी योगदान देना होगा, ताकि राष्ट्र की प्रगति में हमारा भी योगदान हो।
इस कार्यक्रम में विकासखंड के 25 निपुण बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक ने ग्राम प्रधानों से आग्रह किया कि वे अपने गांवों में शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष ध्यान दें, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।