भरथना (इटावा)। थाना क्षेत्र के गांव बूढ़ा में 40 वर्षीय विवाहिता शिवरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पति अनिल कुमार गाजियाबाद में काम करते हैं और बुधवार रात अचानक शिवरानी की मृत्यु हो गई। जानकारी मिलने पर गांव में शव लाया गया, तो मृतिका के पिता शर्मन सिंह ने मौत के कारण पर संदेह जताया।
इस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतिका के पिता ने मौत के कारण को लेकर शंका व्यक्त की, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच शुरू कर दी है, और परिवार वालों से पूछताछ भी की जा रही है।

