जसवंतनगर। बिजली विभाग ने शुक्रवार को अपने बकाया वसूली अभियान के तहत सख्त कदम उठाए और करपद क्षेत्र में कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। वहीं, इटावा में 135 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया, क्योंकि उन्होंने लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था। इस अभियान का उद्देश्य उन उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूल करना है जिन्होंने बिलों का भुगतान नहीं किया है।
बिजली विभाग द्वारा किए गए इस अभियान में जसवंतनगर में 100 से ज्यादा कनेक्शन काटे गए, जबकि इटावा में 135 कनेक्शन काटे गए। एसडीओ अरविन्द कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे, जिन्होंने लंबे समय से बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है।
एसडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग जल्द ही अपने बकाए बिल का भुगतान नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बकायादारों को राहत देने के लिए विभाग जल्द ही पुनः वसूली कार्यवाही करेगा। इस दौरान विभागीय अधिकारी कौशल पांडेय, प्रदीप, जितेंद्र, अजय कुशवाहा, और सतीश चंद्र उपस्थित थे।
बिजली विभाग के इस कदम से बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ है और लोग अब अपने बकाए बिलों का भुगतान करने के लिए विभाग से संपर्क कर रहे हैं।