ज्ञान स्थली आवासीय विद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ ज्ञान स्थली ग्रुप के चेयरमैन शिव प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बाल खेलकर किया। प्रतियोगिता में ज्ञानस्थली एकेडमी विजयनगर और ज्ञानस्थली एकेडमी ‘भरथना’ के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में विजयनगर की ज्ञानस्थली टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। कप्तान हर्षित विजयनगर और महेश दत्त भरथना ने खेल भावना के साथ मैच की शुरुआत की।
भरथना ज्ञानस्थली एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 109 रन का विशाल लक्ष्य दिया। जवाबी पारी में विजयनगर की टीम केवल 96 रन पर सिमट गई और इस प्रकार भरथना ज्ञानस्थली एकेडमी की टीम 13 रन से विजय रही। इसके अतिरिक्त, खो-खो में भरथना ने विजयनगर को 10-9 के अंतर से हराया, जबकि कबड्डी में विजयनगर की टीम ने भरथना को पराजित किया।
इस आयोजन के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या चंदा श्रीवास्तव, विद्यालय प्रबंधन के प्रमुख सदस्य शिवमंगल सिंह, वासिफ खान, अमित पांडेय (पीटीआई), ममता यादव, आरती मिश्रा और आरती भी उपस्थित रहे।खेल प्रतियोगिताओं का यह आयोजन छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक साबित हुआ और खेल भावना को प्रोत्साहित करने का काम किया।