कस्बे के राजपुर रोड पर शनिवार शाम एक बाइक की टक्कर से घायल हुए 65 वर्षीय शिवकरन भदौरिया की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। हादसे में घायल वृद्ध को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद वादी अमन सिंह, जो कि मृतक शिवकरन भदौरिया के नाती हैं, ने तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बाइक संख्या यूपी 79 वी 9082 ने शिवकरन भदौरिया को जोरदार टक्कर मारी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
वहीं, बाइक चालक गुलशन सिंह, जो कि नरेश सिंह का पुत्र है और निवासी नौगावा है, भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।प्रभारी निरीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।